समसामयिक प्रश्न
1. किस राज्य की सरकार ने वैलेन्टाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस की तरह मनाया ?
(अ)उत्तरप्रदेश (ब)मध्यप्रदेश
(स)छत्तीसगढ़ (द)कर्नाटक
2.एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से जीते ज्ञ मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना?
(अ) धोनी (ब) वी वी एस लक्ष्मण
(स) गौतम गंभीर (द) वीरेंद्र सहवाग
3.सानिया मिर्जा ने हाल में इनमे से कौन सा ख़िताब जीता है?
(अ) ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स (ब) अमेरिकन ओपन डबल्स
(स) पटाया ओपन डबल्स (द) फ्रेंच ओपन डबल्स
4.किस राज्य की विधानसभा में मंत्री कथित तौर पर अश्लील वीडियो देखते पाए गए?
(अ) कर्नाटक (ब) उत्तर प्रदेश
(स) राजस्थान (द) तमिलनाडु
5.आजादी के बाद पाकिस्तान के डोरे पर जाने वाले पहले वाणिज्य मंत्री कौन है?
(अ) आनंद शर्मा (ब) प्रणव मुखर्जी
(स) पी चिदंबरम (द) अब तक कोई नही गया
6.पिछले दिनों दिल्ली में किस दूतावास के बाहर कर में धमाका हुआ?
(अ) चीनी दूतावास (ब) अमरीकी दूतावास
(स) अफगानी दूतावास (द) इजरायली दूतावास
7.पिछले दिनों दुनिया को अलविदा कहने वाले मशहूर शायर अखलाक मोहम्मद खान का उपनाम क्या है?
(अ) शहरयार (ब) लफ्ज
(स) शबनम (द) शायर
8.ग्रैमी अवार्ड्स में किस गायिका को छह ग्रैमी अवार्ड्स दिए गए है?
(अ) एडेल (ब) एमी वाइनहाउस
(स) ब्रिटनी स्पीयर्स (द) विटनी ह्यूस्टन
9.भारत ने इरान को कच्चे तेल का भुगतान किस बैंक के जरिए करने का निर्णय लिया है?
(अ) यूको बैंक (ब) इंडियन बैंक
(स) पी. एन. बी. (द) एस. बी. आई.
10.तिब्बती नव वर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(अ) २० फरवरी (ब) २१ फरवरी
(स) २२ फरवरी (द) २३ फरवरी
क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.