एशियाई खेल
एशियाई खेलों को एशियाड के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रत्येक चार वर्ष बाद आयोजित होने वाली बहु-खेल प्रतियोगिता है जिसमें केवल एशिया के विभिन्न देशों के खिलाडी भाग लेते हैं। ये खेल 1951 में प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के प्रयासों से आयोजित किए गए थे. एशियन गेम्स फेडरेशन ने पंडित जवाहरलालनेहरू द्वारा दिए "एवर आनवर्ड" (सदा आगे) आदर्श वाक्य अपनाया. एशियाई खेलो का प्रतीक ''अंत पाशन छल्ले के साथ पूरी तरह से उभरता हुआ चमकीला सूर्य'' है.
एशियाई खेलों में निम्नलिखित खेल प्रतियोगिताएँ होती हैं
गोताखोरी, तैराकी, लयबद्ध तैराकी, वाटर पोलो, तीरंदाज़ी, दंगल, बैडमिंटन , बेसबॉल , बॉस्केटबॉल, बोर्ड क्रीड़ाएँ, गेंदबाज़ी , बॉक्सिंग , डोंगीयन , क्रिकेट, क्यू क्रीड़ाएँ , साइक्लिंग , नृत्य क्रीड़ाएँ , ड्रैगन नौका , घुड़सवारी , असिक्रीड़ा , फुटबॉल , गोल्फ , जिम्नास्टिक , हैण्बॉल , हॉकी , जूडो , कबड्डी , कराटे , आधुनिक पञ्चक्रीड़ा , रोलर क्रीड़ाएँ , खेना , रग्बी यूनियन , पाल नौकायन , सेपाक्टाक्रौ, निशानेबाज़ी , सॉफ़्टबॉल , सॉफ़्ट टेनिस , स्क्वैश , टेबल टेनिस , ताइक्वाण्डो , टेनिस , त्रीक्रीड़ा , वॉलीबॉल , भारोत्तोलन , कुश्ती , वूशू
पहला - नई दिल्ली- 1951
पहले एशियाई खेल चार से 11 मार्च 1951 के बीच नई दिल्ली में आयोजित हुए थे. इन खेलों का उदघाटन भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने किया था और मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में ये कार्यक्रम हुआ था. प्रतियोगी देशों की संख्या - 11 खेलो की संख्या - 6 सर्वोच्च स्थान - जापान.
दूसरा - मनीला- 1954
दूसरे एशियाई खेल फ़िलीपीन्स की राजधानी मनीला में एक से नौ मई 1954 के बीच आयोजित हुए. इन खेलों के उदघाटन की घोषणा राष्ट्रपति रैमन मैगसायसाय ने की थी और ये रिज़ाल मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित हुए. प्रतियोगी देशों की संख्या -18 खेलो की संख्या 7- सर्वोच्च स्थान - जापान.
तीसरा - टोकियो- 1958
तीसरे एशियाई खेलों का आयोजन जापान की राजधानी टोकियो में हुआ. 24 मई से एक जून 1958 के बीच ये आयोजन हुआ, जिसमें 20 देशों के 1820 एथलीट्स ने 13 स्पर्द्धाओं में हिस्सा लिया. एशियाई खेलों में पहली बार मशाल की परंपरा भी शुरू की गई. प्रतियोगी देशों की संख्या -20 खेलो की संख्या -13 सर्वोच्च स्थान - जापान.
चौथा - जकार्ता- 1962
चौथे एशियाई खेल 24 अगस्त से चार सितंबर 1962 के बीच इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित हुए.
इसराइल और ताइवान के एथलीट्स इन खेलों में हिस्सा नहीं ले सके. अरब देशों और चीन के दबाव के चलते इंडोनेशिया सरकार ने इसराइली और ताइवानी प्रतिनिधियों को वीज़ा देने से इनकार कर दिया. 16 देशों के 1460 एथलीट्स ने एशियाड में हिस्सा लिया और बैडमिंटन इन खेलों में शामिल किया गया. राष्ट्रपति सुकर्णो ने आधिकारिक तौर पर इन खेलों के उदघाटन की घोषणा की.प्रतियोगी देशों की संख्या -16 खेलो की संख्या -13 सर्वोच्च स्थान - जापान.
पाँचवा - बैंकॉक- 1966
पाँचवें एशियाई खेल नौ से 20 दिसंबर 1966 के बीच थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित हुए. ताइवान और इसराइल की खेलों में वापसी हुई. कुल 18 देशों के ढाई हज़ार एथलीट और अधिकारी इन खेलों में शामिल हुए. महिलाओं के वॉलीबॉल को इन खेलों में शामिल किया गया. थाईलैंड के महाराज भूमिबोल अदुल्यदेज ने इन खेलों का उदघाटन किया था. प्रतियोगी देशों की संख्या -18 खेलो की संख्या -14 सर्वोच्च स्थान - जापान
छठा - बैंकॉक- 1970
छठे एशियाई खेल 24 अगस्त से चार सितंबर 1970 के बीच बैंकॉक में ही आयोजित हुए.
शुरुआती योजना के मुताबिक़ दक्षिण कोरिया के सोल को इसका आयोजन करना था मगर उत्तर कोरिया से सुरक्षा को धमकी को देखते हुए उसने दावेदारी छोड़ दी. थाईलैंड ने आगे बढ़कर इन खेलों का आयोजन करना स्वीकार किया और दक्षिण कोरिया के धन का इस्तेमाल करते हुए ये आयोजन किया. 18 देशों के 2400 एथलीट्स और अधिकारी इन खेलों में शामिल हुए. यॉटिंग पहली बार इन खेलों में शामिल हुआ और एक बार फिर भूमिबोल अदुल्यदेज ने खेलों का उदघाटन किया. प्रतियोगी देशों की संख्या -18 खेलो की संख्या -13 सर्वोच्च स्थान - जापान
सातवाँ - तेहरान- 1974
सातवें एशियाई खेल एक से 16 सितंबर 1974 के बीच ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित किए गए थे. तेहरान में हुए इस आयोजन में 25 देशों के 3010 एथलीट शामिल हुए . प्रतियोगी देशों की संख्या -25 खेलो की संख्या -16 सर्वोच्च स्थान - जापान
आठवां - बैंकॉक- 1978
आठवें एशियाई खेल नौ से 20 दिसंबर 1978 के बीच बैंकॉक में ही आयोजित हुए. बांग्लादेश और भारत के साथ तनाव के बाद पाकिस्तान ने एशियाई खेलों के आयोजन की योजना छोड़ दी. सिंगापुर ने वित्तीय कारणों से खेलों का आयोजन करने से मना कर दिया. इसके बाद एक बार फिर थाईलैंड ने मदद की पेशकश की और खेल बैंकॉक में आयोजित हुए. राजनीतिक कारणों से इसराइल को खेलों से बाहर कर दिया गया. 25 देशों के 3842 एथलीट इसमें शामिल हुए और तीरंदाज़ी के साथ ही बोलिंग को खेलों में शामिल किया गया. प्रतियोगी देशों की संख्या -25 खेलो की संख्या -19 सर्वोच्च स्थान - जापान
नौवा - नई दिल्ली- 1982
नौवें एशियाई खेल 19 नवंबर से चार दिसंबर 1982 के बीच नई दिल्ली में आयोजित हुए. पहले खेलों के बाद दूसरी बार दिल्ली ने ये खेल आयोजित किए. 33 देशों के 3411 एथलीट खेलों में शामिल हुए. इन खेलों का शुभंकर अप्पू नाम का हाथी था. राष्ट्रपति ज़ैल सिंह ने खेलों का उदघाटन किया, पीटी उषा ने खिलाड़ियों की ओर से शपथ ली और ये खेल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए गए थे. प्रतियोगी देशों की संख्या -33 खेलो की संख्या -21 सर्वोच्च स्थान - चीन
दसवां - सोल- 1986
दसवें एशियाई खेल 20 सितंबर से पाँच अक्तूबर 1986 के बीच दक्षिण कोरिया के सोल में आयोजित किए गए. इन खेलों में 27 देशों के 4839 एथलीट्स शामिल हुए और कुल 25 स्पर्धाओं में पदक बाँटे गए. जूडो, ताइक्वांडो, महिलाओं की साइक्लिंग और महिलाओं की निशानेबाज़ी को इन खेलों में शामिल किया गया. पीटी उषा इन खेलों की स्टार एथलीट थी जिन्होंने चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता. प्रतियोगी देशों की संख्या -34 खेलो की संख्या -25 सर्वोच्च स्थान - चीन
ग्यारहवां - बीजिंग- 1990
ग्यारहवें एशियाई खेलों का आयोजन 22 सितंबर से सात अक्तूबर 1990 के बीच चीन के बीजिंग में हुआ. 37 देशों के कुल 6122 एथलीट उनमें शामिल हुए और 29 स्पर्द्धाएँ आयोजित हुईं. इन खेलों में सॉफ़्टबॉल, सेपक टाकरॉ, वुशु, कबड्डी और कनूइंग पहली बार शामिल किए गए. कुवैत पर इराक़ी हमले में एशियाई ओलंपिक परिषद के प्रमुख शेख़ फ़हद अल-सबा भी मारे गए थे. प्रतियोगी देशों की संख्या -37 खेलो की संख्या -27 सर्वोच्च स्थान - चीन
बारहवां - हिरोशिमा- 1994
बारहवें एशियाई खेल दो से 16 अक्तूबर 1994 के बीच जापान के हिरोशिमा में आयोजित हुए. पूर्व सोवियत संघ से स्वतंत्र हुए कज़ाख़स्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज़बेकिस्तान को इन खेलों में शामिल किया गया. ये पहले एशियाई खेल थे जो किसी देश की राजधानी में आयोजित नहीं हुए थे. 42 देशों के 6828 एथलीट ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कुल 34 स्पर्द्धाएँ आयोजित हुईं. प्रतियोगी देशों की संख्या -42 खेलो की संख्या -34 सर्वोच्च स्थान - चीन
तेरहवां - बैंकॉक- 1998
तेरहवें एशियाई खेल छह से 20 दिसंबर 1998 के बीच बैंकॉक में आयोजित हुए. इन खेलों में कुल 41 देशों ने हिस्सा लिया. बैंकॉक ने इस तरह चौथी बार एशियाई खेलों का आयोजन किया. थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यदेज ने इन खेलों का उदघाटन किया. प्रतियोगी देशों की संख्या -41 खेलो की संख्या -36 सर्वोच्च स्थान - चीन
चौदहवां - बुसान- 2002
चौदहवें एशियाई खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 14 अक्तूबर 2002 के बीच दक्षिण कोरिया के बुसान में हुआ. 44 देशों के 6572 एथलीट्स ने इन खेलों में हिस्सा लिया. खेलों के इतिहास में पहली बार एशियाई ओलंपिक परिषद के सभी 44 सदस्य देश शामिल हुए. प्रतियोगी देशों की संख्या -44 खेलो की संख्या -38 सर्वोच्च स्थान - चीन
पन्द्रवा - क़तर- 2006
15वें एशियाई खेल क़तर के दोहा में एक से 15 दिसंबर 2006 के बीच आयोजित हुए. 29 खेलों की 46 स्पर्द्धाएँ आयोजित हुईं. परिषद के सभी 45 देशों ने इन खेलों में हिस्सा लिया. खेलों के दौरान ही दक्षिण कोरियाई घुड़सवार किम ह्युंग चिल की मौत हो गई. प्रतियोगी देशों की संख्या -45 खेलो की संख्या -49 सर्वोच्च स्थान - चीन.
सोहलवें - ग्वांगझाऊ- 2010
16वें एशियाई खेल 12 नवम्बर से 27 नवम्बर के बीच ग्वांगझाऊ चीन में हुए.
इससे पूर्व एशियाई खेल 1990 में भी चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित हो चुके हैं. ग्वांगझाऊ चीन में हुए एशियाई खेलो में 16वें एशियाई खेल में कुल मिलाकर 42 खेलों में 476 स्पर्धाएं हुई. 2010 के एशियाई खेलों के आधिकारिक प्रतीक के रूप में एक स्टाइलाइज़्ड बकरी है जिसे झांग किआंग ने डिज़ाइन किया है. चीनी परंपरा के अनुसार यह बकरी लोगों को अपने आशीर्वाद के द्वारा उनका भाग्य बढ़ाती है. इसके अलावा यह मेजबान शहर ग्वांगझाऊ के प्रतीक का भी परिचायक है जिसे “सिटी ऑफ राम्स” या सिटी ऑफ फाइव राम्स” भी कहते हैं. 16वें एशियाई खेलों का अधिकारिक शुभंकर ली यंगयांग था. जो शांति, समानता और खुशियों का प्रतीक है.
17वें – इंचियोन – 2014
क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.