जांगल प्रदेशè जोधपुर ओर बीकानेर का क्षेत्र महाभारत काल में इसी नाम से जाना जाता था. इसकी राजधानी अहिच्छत्रपुर (वर्तमान नागौर) थी. बीकानेर के राजा इस जांगल प्रदेश के राजा थे. बीकानेर राज्य के चिन्ह में ‘जय जंगलधर बादशाह’ लिखा था.
मत्स्य देशè अलवर एवं जयपुर तथा कुछ हिस्सा भरतपुर का भी इसमें शामिल था. राजधानी विराटनगर थी जिसको इस समय बैराठ कहते है.
शूरसेन è भरतपुर, करौली, धौलपुर का क्षेत्र इसमें आता था. राजधानी – मथुरा
अर्जुनायनè अलवर, भरतपुर, आगरा, मथुरा का भाग.
शिवि à चित्तौड का क्षेत्र, राजधानी – मध्यमिका (वर्तमान – नगरी)
मेदपाद (मेवाड)à उदयपुर, चितौड, भीलवाड़ा, बाँसवाडा, राजसमंद ओर डूंगरपुर का भाग
मारवाड़ è मरुà मरु वास à मारवाड़ (जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर)
गुर्जरत्रा à जोधपुर का दक्षिणी भाग
अर्बुदेशà सिरोही के पास का क्षेत्र
माड à जैसलमेर राज्य
सपालदक्ष à जांगल देश के पूर्वी भाग को. राजधानी – शाकम्भरी (सांभर)
क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.