गरासिया à
गरासिया जनजाति अपने को चौहान राजपूतो का वंशज मानती है
ये लोग शिव दुर्गा और भैरव की पूजा करते है
Ø सिरोही, गोगुन्दा (उदयपुर), बाली(पाली), जिलो में निवास करती है.
Ø सोहरी – जिन कोठियों में गरासिया अपने अन्नाज का भंडारण करते है. उसे सोहरी कहते है.
Ø हूरें – व्यक्ति की मृत्यु होने पर स्मारक बनाते है.
Ø सहलोत – मुखिया को सहलोत कहते है.
Ø मोर बंधिया – विशेष प्रकार का विवाह जिसमे हिन्दुओ की भांति फेरे लिए जाते है.
Ø पहराबना विवाह – नाममात्र के फेरे लिए जाते है , इस विवाह में ब्राह्मण की आवश्यकता नही पडती है.
Ø ताणना विवाह – इसमें न सगाई के जाती है, न फेरे है . इस विवाह में वर पक्ष वाले कन्या पक्ष वाले को कन्या मूल्य वैवाहिक भेंट के रूप में प्रदान करता है.
इनमे सफेद रंग के पशुओं को पवित्र माना जाता है.
क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.