1. राज्य में तहसीलों की सर्वाधिक संख्या किस जिले में है. à जयपुर
2. राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला है à श्रीगंगानगर
3. राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा है à झालावाड
4. राजस्थान में सबसे ज्यादा जंगल किस जिले में है à उदयपुर
5. राजस्थान का कौनसा नगर “पहाडों की नगरी” के नाम से जाना जाता है à डूंगरपुर
6. राजस्थान का शिमला किसे कहा जाता है à माउन्ट आबू
7. राजस्थान के किस जिले को झीलों की नगरी के उपनाम से जाना जाता है à उदयपुर
8. सवाई रामसिंह ने “राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट” की स्थापना किस वर्ष की à १८५७
9. राजस्थान के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे- à कमलकांत वर्मा
10. राजस्थान का वर्तमान स्वरूप किस दिन अस्तित्व में आया à १ नवम्बर १९५६
11. ‘ऊपरमाल’ है à चित्तौडगढ व भीलवाड़ा की पठारी भूमि
12. तालछापर और परिहारा रन क्षेत्र स्थित है à शेखावाटी क्षेत्र में
13. मरुस्थली क्षेत्रो में सर्वाधिक हानि जिन स्तूपों से होती है, वे हैं à बरखान
14. जैसलमेर जिले के अधिकांश क्षेत्र में किस प्रकार के बालूका स्तूप है à अनुदैर्घ्य
15. कनन वृन्दावन जो कि जयपुर में स्थित है, का निर्माण किसने करवाया à सवाई जयसिंह
16. अरावली पर्वत श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊंचाई की चोटी है à सेर
17. राष्ट्रीय स्तर पर किस राजस्थानी पोशाक को मान्यता मिली है à जोधपुरी कोट को
18. अरावली पर्वत श्रृंखला के पश्चिमी भाग में राजस्थान के कितने जिले आते है à १३
19. राजस्थान के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष थे à नरोत्तमलाल जोशी
20. अरावली श्रृंखला किसका अवशेष है à गोडवाना क्षेत्र का
21. राजस्थान की ह्रदयस्थली कौनसा जिला है à अजमेर
22. मॉडर्न फ़ूड इंडस्ट्रीज (इण्डिया) लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी तथा राजस्थान में इसकी इकाई कहाँ है à सन् 1965 में, जयपुर
23. राजकीय पुष्प-रोहिडा का वानस्पतिक नाम क्या है à टेकोमेला अनडूलेंटा

इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत खूब...अच्छा प्रयास हैं सर इससे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगियो को बहुत सहायता मिलेगी. जानकारी उपलब्ध करने के लिए धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंधन्यवाद ! जारी रखेँ...
जवाब देंहटाएंमीणाजी बिल्कुल ठीक कहा आपने !
जवाब देंहटाएंइनका धन्यवाद !!
मीणाजी बिल्कुल ठीक कहा आपने !
जवाब देंहटाएंइनका धन्यवाद
क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.