Ø राजस्थान
में सीसा - जस्ता पाया जाता है - जावर(उदयपुर), रामपुरा
आगुचा(भीलवाड़ा) व चौथ का बरवाडा (स. माधोपुर)
Ø निम्न
में से किस जिले में सागवान वन नहीं पाये जाते है - (बांसवाडा/ चित्तोड़गढ़/
डूंगरपुर/ सिरोही) - सिरोही
Ø निम्न
में से कौनसी नदी बनास की सहायक नदी नहीं है - (बांडी/ मेनाल/ डून्ड/ आयड़) - डून्ड
नदी
Ø राजस्थान
का कौनसा जिला वस्त्रनगरी के रूप में प्रसिद्ध है - भीलवाड़ा
Ø प्रसिद्ध
चीनी यात्री ह्वेनसांग राजस्थान के किस शहर में रुका था - भीनमाल (जालौर)
Ø राज्य
में स्वीकृत नया IIT किस जिले में है - जोधपुर
Ø राजस्थान
के किस जिले में पेट्रोलियम के प्रचुर भंडार मिले है - बाड़मेर
Ø निम्न
में से कौनसी भेड की नस्ल है (मगरा/ नागौरी/ थारपारकर/ मुर्रा) - मगरा
Ø केवलादेव
राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है - भरतपुर
Ø राजस्थान
में अन्तराष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितनी है - 1070 किमी.
Ø जवाहरलाल
नेहरु ने आधुनिक त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का प्रारम्भ राजस्थान के नागौर
जिले से किस दिन किया था - 2 अक्टूबर 1959
Ø राजस्थान
में बौद्ध संस्कृति के प्रमाण कहाँ से प्राप्त हुए है - विराटनगर (जयपुर)
Ø संतरा
के उत्पादन में राजस्थान का कौनसा जिला अग्रणी है - झालावाड
Ø गन्ना
उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौनसा जिला प्रथम है - बूंदी
Ø जयपुर
शहर की योजना किस वास्तुकार ने बनाई थी - विद्याधर भट्टाचार्य
Ø जयपुर
फुट क्या है - कृत्रिम अंग
Ø धरती
धोरा री और पाथल और पीथल जैसी अमर रचनाओं के लेखक है - कन्हैयालाल सेठिया
Ø राजस्थान
का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है - एन.एच. 15
Ø राजस्थान
के किस क्षेत्र ने कृषक आंदोलन प्रारम्भ करने की पहल की - मेवाड़ (बिजोलिया -
भीलवाड़ा)
Ø "सुचना
का अधिकार" दिलाने के लिए कौन प्रसिद्ध है - अरुणा राय
Ø 'सेंट्रल
एरिड जोन रिसर्च' (काजरी) कहाँ स्थित है - जोधपुर
Ø 'राजस्थान
का सिंहद्वार" किसे कहा जाता है - अलवर
Ø चित्तोडगढ
स्थित विजय स्तम्भ का निर्माण किसने करवाया - महाराणा कुम्भा ने
Ø 'चूहों
का मंदिर' नाम से मशहूर करणी माता का मंदिर कहां स्थित है - देशनोक (बीकानेर)
Ø कुम्भलगढ़
दुर्ग की दीवार की लम्बाई है - 36 किमी. (विश्व की दूसरी सबसे लम्बी
दीवार)
Ø राजस्थान
का सर्वोच्च पर्वत शिखर गुरुशिखर किस जिले में स्थित है - सिरोही
Ø दिल्ली
में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में कृष्णा पुनिया ने किस खेल में
स्वर्ण पदक जीता है - डिस्कस थ्रो
Ø 'कृष्ण
मृग' किस अभयारण्य में देखे जाते है - तालछापर अभयारण्य (चुरू)
Ø राजस्थानी
लोक संस्कृति साहित्य एवं लोक कलाओं में मर्मज्ञता हेतु दो बार पदम पुरस्कार से
किसे सम्मानित किया गया है - कोमल कोठारी
Ø राजस्थान
का जलियावाला बाग' नाम से प्रख्यात स्थान 'मानगढ' किस
जिले में स्थित है - बांसवाडा
Ø हल्दी
घाटी का युद्ध कब लड़ा गया -18 jun 1576
Ø उड़न
गिलहरियाँ कहां पाई जाती है - सीतामाता अभयारण्य
Ø दिलवाडा
का जैन मंदिर कहाँ स्थित है - सिरोही
Ø थेवा
कला राज्य के किस जिले की पहचान है - प्रतापगढ़
Ø जयपुर
की सुरभि मिश्रा किस खेल से सम्बन्धित है - स्क्वैश
Ø राजस्थान
में लोकसभा हेतु कितने सदस्य चुने जाते है - 25
Ø निम्न
में से किस जिले की सीमा पाकिस्तान से नहीं लगती है ( बाडमेर/ जोधपुर/ बीकानेर/
गंगानगर )- जोधपुर
Ø राजस्थान
का पूर्ण एकीकरण किस तिथि को हुआ - 1 नवम्बर 1956
Ø जयपुर
की 'ब्लू पॉटरी' को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान किसने दी - कृपालसिंह
शेखावत
Ø क्षेत्रफल
की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग कौनसा है - जोधपुर
Ø राज्य
का पहला खुला विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है - कोटा
Ø कर्क
रेखा राजस्थान के किन जिलो से गुजरती है - बांसवाडा और डूंगरपुर
Ø 'बातां
री फुलवारी' नामक लोक कथाओं के संग्रह की रचना किसने की -
विजयदान देथा
Ø सुप्रसिद्ध
पर्यावरणविद एवं राजस्थान के मुख्य वन्य जीव संरक्षक, जिन्हें 'टाइगर
मैन' के नाम से भी जाना जाता है - कैलाश सांखला (जोधपुर)
Ø बणी-ठनी'
चित्रशैली
किस क्षेत्र कि चित्रकला से सम्बन्धित है - किशनगढ़
Ø लोक
देवता जाम्भोजी का जन्मस्थल है - पीपासर (नागौर)
Ø राजस्थान
में जिप्सम का दो-तिहाई भंडार किस जिले में है - नागौर
Ø राजस्थान
के प्रथम मुख्यमंत्री थे - हीरालाल शास्त्री
Ø 1527
में महाराणा सांगा एवं बाबर के मध्य खानवा का युद्ध किस जिले में हुआ - भरतपुर
Ø राजस्थान
में नमक का उत्पादन कहाँ होता है - सांभर, डीडवाना, लूणकरणसर
Ø निम्न
में से कौनसी झील उदयपुर में नहीं है (फतेहसागर/ राजसमंद/ उदयसागर/ पिछोला) -
राजसमंद
Ø राजस्थान
के किस जिले में पूर्व हडप्पा सभ्यता के व्यापक अवशेष पाए गए है - हनुमानगढ़
Ø मंडावा
( झुंझुनू ) क्यों प्रसिद्ध है - हवेलियों और भित्तिचित्र के लिए
Ø चांद बावडी कहां स्थित है - आभानेरी (दौसा)
Ø राजस्थान
में सर्वाधिक धनिया का उत्पादन होता है - बारां
Ø अढाई
दिन का झोपड़ा कहाँ स्थित है - अजमेर
Ø प्रसिद्ध
तकनीकी संस्थान 'बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंसेस'
राज्य
के किस जिले में है - झुंझुनू
Ø उत्तर-पश्चिम
रेलवे का मुख्यालय स्थित है - जयपुर
Ø जंतर-मंतर
क्या है - वेधशाला
Ø मेवाड़
में अरावली क्षेत्र भील जाति का लोकनाट्य है - गवरी
Ø किस
योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिवार को वित्तीय वर्ष
में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाना है - मनरेगा
क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.