Type Here to Get Search Results !

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 02

प्रयास किया गया है कि यह हिन्दी क्विज राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 02 आपका सामान्य ज्ञान बढ़ाने के साथ ही राजस्थान पुलिस भारतीय तथा अन्य राजस्थान राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ IAS, PSC, RAS, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) के लिए भी उपयोगी सिद्ध हो।

1. डाबड़ा किसान आंदोलन(डीडवाना, नागौर) में 13 मार्च 1947 को कौन शहीद हुआ
चुन्नीलाल शर्मा
रूपा जी
कृपा जी
इनमें से कोई नहीं
2. राजस्थान की मरू कोकिला नाम से प्रसिद्ध है
मांड गायिका अल्ला जिल्लाई बाई
गुलाबो
गवरी देवी
जोहर बाई
3. किस लोकनाट्य की प्रस्तुति के समय इसके मुख्य गीतों का संबंध चैमास, वर्षा ऋतु का वर्णन एवं गणपति वंदना से है
स्वांग
रम्मत
भवाई
नौटंकी
4. संकटग्रस्त जीवजन्तुओं को निम्न में से कौनसी सूची में रखा जाता है
काली सूची
नीली सूची
भूरी सूची
लाल सूची
5. संतोष ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है
हॉकी
फुटबाल
क्रिकेट
कबड्डी
6. भील एवं गरासियों को एकत्र करने के कलए सम्पसभा की स्थापना किसने की
मोतीलाल तेजावत
गोविन्द गिरि
जोरावरसिंह
भोगीलाल पांडया
7. सफेद सीमेंट का कारखाना है
गोटन
निम्बाहेड़ा
पूंगल
पाली
8. कौनसा सुमेल गलत है
गुलाबी नगरी — जयपुर
सूर्य नगरी — जोधपुर
स्वर्ण नगरी — बाड़मेर
झीलों की नगरी — उदयपुर
9. पुस्तक ओरिजिन आॅफ लाईफ के लेखक थे
चाल्र्स डार्विन
आई.ए. औपेरिन
स्टेन्ले मिलर
विलियम हार्वे
10. किस जगह का ऊंट भारतवर्ष में लोकप्रिय है
नाचना
फलौदी
तिलवाड़ा
तरूण
Score =
Correct answers:

कृपया कुछ समय दे कर हमें अपने सुझावों से अवगत करें, ताकि हम इस जानकारी को अधिक उपयोगी बना सकें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता और संपर्क सूत्र न छोडें. यह एक प्रतिक्रिया मात्र है और इसकी कोई पुष्टि अथवा जवाब आपको नहीं भेजा जायेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.