Rajasthan Police Exam 2018 Result: इस तारीख को आ सकते हैं कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे, शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 अगस्त को
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के नतीजे जल्द ही जारी होने वाले हैं। नतीजे राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in से चेक किए जा सकेंगे। कहा जा रहा है कि नतीजे 17 अगस्त 2018 तक जारी हो सकते हैं।
राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पहले नतीजे भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे
आपको बता दें कि कांस्टेबल के 13,195 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था।
विज्ञप्ति- कानि0 भर्ती वर्ष 2018 हेतु शरीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन के सम्बंध मे
IMPORTANT DATES
Date of Examination –14,15 July 2018
Date of PET Examination –20-August-2018
VACANCY DETAILS
Post Name –Constable Number of Vacancy – 13142 posts
Constable General – 11084 posts
Constable Sahariya (TSP/Sahariya) – 872 posts
Constable Driver – 743 posts
STATUS OF RESULT
Will be available soon
कृपया कुछ समय दे कर हमें अपने सुझावों से अवगत करें, ताकि हम इस जानकारी को अधिक उपयोगी बना सकें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता और संपर्क सूत्र न छोडें. यह एक प्रतिक्रिया मात्र है और इसकी कोई पुष्टि अथवा जवाब आपको नहीं भेजा जायेगा.

क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.