Type Here to Get Search Results !

RGHS Plastics Card बनवाने हेतु प्रेस विज्ञप्ति

राजस्थान सरकार
कार्यालय परियोजना निदेशक, राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना
(राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग)
डी-ब्लॉक, द्वितीय तल, वित्त भवन, जनपथ, ज्योति नगर, जयपुर
email : pd.rghs@rajasthan.gov.in, website: https://www.rghs.rajasthan.gov.in, Phone No.: 0141-2740252

प्रेस विज्ञप्ति
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) के द्वारा लाभार्थियों के ध्यान में लाया जाता है कि समस्त
पंजीकृत लाभार्थियों के RGHS Plastic Card बनवाये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में लाभार्थियों को सूचित किया
जाता है कि वे अपनी एसएसओ आईडी पर अपने आरजीएचएस कार्ड की सूचनाओं की जांच कर लेवें और
| उसमें किसी संशोधन की आवश्यकता होने पर Edit Module से संशोधित किया जाना सुनिश्चित करें। परिवार के सदस्यों के विवरण में परिवर्तन होने पर उसे जनाधार में सही करावें एवं अपने पंजीकृत मोबाइल नं. को भी
अपडेट करें।

जिन लाभार्थियों ने आदिनांक तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए
अतिशीघ्र पंजीकरण कराएं।

(शिप्रा विक्रम)
DIPR/C/4824/2022
परियोजना निदेशक (RGHS) वित्त भवन, जयपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.