वाहन
चालक भर्ती का 2756 पदों पर शॉर्ट विज्ञप्ति जारी
-::
वाहन चालक सीधी भर्ती-2024 :-
सामान्य प्रशासन विभाग के
माध्यम से राजस्थान राज्य के विभिन्न विभागों/अधीनस्थ कार्यालयों के लिए राजस्थान मोटर
गैराज अधीनस्थ सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 1979 यथा
संशोधित एवं राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक
एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्त) नियम, 2014 के अन्तर्गत निम्नलिखित पदों हेतु निर्धारित प्रपत्र मे राजस्थान
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से विज्ञापन में वर्णित शर्तों एवं
निर्बन्धनों के अध्याधीन ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं :-
पद का नाम : वाहन चालक
पद संख्या : 2,756 (गैर
अनुसूचित क्षेत्र के 2602 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 154)
वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल
L-5
आयु : (दिनांक 01.01.2026
को) न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष
शैक्षणिक
योग्यता
किसी
मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा तथा विभागाध्यक्ष की
अपेक्षानुसार हल्के या भारी परिवहन यान को चलाने की विधिमान्य अनुज्ञप्ति रखता हो
और ड्राईवर के रूप में 03 वर्ष का अनुभव हो और निम्नलिखित होना आवश्यक है :-
1. चश्मे सहित या बिना
चश्मे के दृष्टि 6X6 और 2. यान की सड़क किनारे मरम्मत का ज्ञान तथा चालन की दक्षता, जिनका परीक्षण नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा व्यवसायिक परीक्षण ट्रेड टेस्ट
के माध्यम से किया जाना है।
पंजीयन
शुल्क जमा करने एवं आवेदन करने की अवधि-पंजीयन शुल्क सहित ऑनलाईन
आवेदन पत्र दिनांक 27.02.2025 से दिनांक 28.03.2025 को रात्रि 23.59 बजे तक भरे जा
सकेंगे। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना
निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करें।
परीक्षा
का माह व स्थान :- बोर्ड द्वारा वाहन चालक
के उक्त पदों पर भर्ती परीक्षा संभावित दिनांक 22.11.2025 से 23.11.2025 को
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)/टेबलेट आधारित परीक्षा (TBT)/ऑफलाईन (ओ.एम.आर.)
आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है। इस संबंध में विस्तृत सूचना
बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जाएगी। बोर्ड के
पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है।
अन्य
बिन्दु व सूचना-पंजीयन
शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण संबंधी प्रावधान, रिक्त पदों का वर्गीकरण, आयु में छूट के प्रावधान,
परीक्षा की स्कीम एवं विस्तृत पाठ्यकरम एवं ऑनलाईन आवेदन में संशोधन
इत्यादि की सूचना विस्तृत विज्ञापन में बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in
पर अलग से जारी किया जाएगा।
क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.