नौसेना
मुख्यालय - दिल्ली
मुख्यालय में नौसेनाध्यक्ष तथा इनकी सहयता के लिए चार मुख्य स्टाफ
नौ सेना तीन कमांडो में बाँटा गया है
दक्षिणी - कोचीन , पूर्वी - विशाखापत्तनम , पश्चिमी - मुम्बई
कमांड का मुख्य अधिकारी वाइस एडमिरल की कोटि का होता है जिसको कमांडर-इन-चीफ कहते है
नौ सेना के दो बेड़े है पूर्वी बेड़ा (विशाखापत्तनम) , पश्चिमी बेड़ा (मुम्बई)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा गोवा में भी नौ सेना के फ्लैग ऑफिसरो की नियुक्ति की गयी है
इनके अलावा नौसेना ऑफिसर-इन-चार्ज, चेन्नई एवं कोलकत्ता में है
क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.