Type Here to Get Search Results !

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

मक्की की रोटी नींबू का अचार 
सूरज की किरणें खुशियों की बहार 
चांद की चांदनी अपनॊं का प्यार 
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।


 पिचकारी की धार, 
गुलाल की बौछार, 
अपनों का प्यार, 
यही है यारों होली का त्यौहार. 
हैप्पी होली!!!! 


होली भारतवर्ष के हिंदू लोगो का एक पवित्र त्यौहार है यह वसंत ऋतु में मनाया जाता है . यह रंगो का त्यौहार हर वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को आता है.वैसे कहे तो यह त्यौहार तीन दिन चलता है . पहले छोटी होली आती है फिर दूसरे दिन बड़ी होली होती है बड़ी होली के दिन होलिका दहन किया जाता है जिसमे खेजडी की डाली को प्रहलाद मानकर उसको बीच में रोपा जाता है. और उसके चारो तरफ घास-पुश लगाया जाता है फिर उसके आग लगा दी जाती है. गीत गाये जाते है. होलिका को बडकुलीयों की माला पहनाई जाती है . इस प्रकार से होलिका का दहन किया जाता है मिठाइयाँ बनाई जाती है. उसके दूसरे दिन, जिसे धुरड्डी (राम-राम) मनाया जाता है.  घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.