Type Here to Get Search Results !

रिश्ता सम्बन्ध परीक्षण

रिश्ता सम्बन्ध परीक्षण

रिश्ता से सम्बन्धित प्रश्नों को हल करने के लिए रिश्तों का ज्ञान होना जरूरी होता है और प्रश्न को हल करते समय अपने पर ही हल करे जल्दी हल होगा. आप प्रश्नों को चार्ट बनाकर भी कर सकते हो इसके लिए पुरुष को (+) से और महिला को (–) से दर्शा सकते है.

पिता का पिता – दादा

पिता की माता – दादी

दादा/दादी का पुत्र – पिता

माँ के माता/पिता – नाना/नानी

पिता का छोटा भाई – चाचा

पिता का बड़ा भाई – ताऊ

पिता के छोटे भाई की पत्नी – चाची

पिता के बड़े भाई की पत्नी – ताई

माँ का भाई – मामा

मामा की पत्नी – मामी

पिता की बहन – बुआ

पुत्र की पत्नी – बहू

माता की बहन – मौसी

माँ की बहिन का पति – मौसा

दादा/दादी की इकलौती बहू – माँ

माता-पिता का बेटा – भाई

माता-पिता की बेटी – बहन

बेटी का पति – दामाद

बेटी के पति के पिता/माता – समधी/समधिन

भाई का पुत्र – भतीजा

भाई की पुत्री – भतीजी

पति की बहन – ननद

पत्नी की बहन – साली

बहिन का पुत्र/पुत्री – भांजा/भांजी

पति का छोटा भाई – देवर

पति का बड़ा भाई – जेठ

पति/पत्नी की माँ – सास

पति/पत्नी का पिता – ससुर

चाचा, ताऊ, मौसा, मामा, फूफा का पुत्र - भाई

बहिन का पति – जीजा

पिता की बहिन का पति – फूफा

पत्नी की बहिन का पति – साढू

A कहता है कि उसकी माता B की माता की इकलौती संतान तथा पुत्री है तो B, A से कैसे सम्बन्धित है.

(A) नाना

(B) माता

(C) बहिन

(D) दादा (B)

एक लड़के की तस्वीर की ओर इशारा करते सुरेश ने कहा, "वह मेरी मां का इकलौते बेटे का बेटा है." किस प्रकार सुरेश उस लड़के से संबंधित है?

(a) भाई

(b) चाचा

(c) चचेरा

(d) पिता (d)

एक लड़के का परिचय देते हुए , एक लड़की ने कहा,"वह मेरे चाचा के पिता की बेटी का बेटा है." लड़की से लड़का किस प्रकार संबंधित है?

(a) भाई

(b) उनके भतीजे

(c) अंकल

(d) दामाद (a)

एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए रितु ने कहा "वह मेरे दादाजी के इकलौते बेटे का बेटा है." रितुता से संबंधित तस्वीर में आदमी कौन है?

(a) भाई

(b) चाचा

(c) चचेरा

(d) जानकारी अपर्याप्त है (a)

एक तस्वीर की ओर इशारा करते. आमिर ने कहा, "वह मेरे भाई की पिता की इकलौती बेटी का बेटा है." कैसे आमिर तस्वीर में आदमी से संबंधित है?

(a) उनके भतीजे

(b) भाई

(c) पिता

(d) मामा (d)

एक महिला की ओर इशारा करते, अभिजीत ने कहा, "उसकी पोती मेरे भाई की ही बेटी है." अभिजीत से संबंधित औरत कैसे है?

(a) दीदी

(b) दादी

(c) सास

(d) माँ (d)

सोनिया का परिचय देते हुए, महेश कहते हैं कि, "वह मेरी मां के ही भाई के ही भतीजे की पत्नी है." किस प्रकार सोनिया महेश से संबंधित है?

(a) पत्नी

(b) बहन

(c) साली

(d) जानकारी अपर्याप्त है (a)

एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, एक महिला ने कहा, "उसकी माँ मेरी माँ की ही बेटी है." आदमी से संबंधित औरत कैसे है?

(a) माँ

(b) दादी

(c) बहन

(d) बेटी (a)

सुमित ने कहा - "यह लड़की मेरी माँ के पौत्र की पत्नी है". कैसे सुमित लड़की से संबंधित है?

(a) भाई

(b) दादा

(c) पति

(d) ससुर (d)

मेरे पिता की बहन के इकलौते भाई की पत्नी की पुत्री मेरी रिश्ते में क्या लगेगी. [PCE - 2007]

(A) बहन

(B) माँ

(C) पुत्री

(D) भाभी (A)

श्याम का भाई राम है और राम का पिता महेश है. प्रिया का भाई जगत है और श्याम की बेटी प्रिया है. जगत का चाचा कौन है.

(A) राम

(B) महेश

(C) श्याम

(D) कोई नहीं (A)

A, B का भाई है C, D का पिता है, D, E की पुत्री है तथा B, D की बहन है. E, A का/की कौन है. [PCE -2007]

(A) पिता

(B) पुत्री

(C) माँ

(D) इनमें से कोई नहीं (C)

विजय कहता है कि यह मेरी बहिन के पति की सास के इकलौते पुत्र की पत्नी का पुत्र है. विजय का उससे सम्बन्ध होगा. [PCE -2007]

(A) दादा

(B) पौत्र

(C) पिता

(D) पुत्र (C)

A, B की बहिन है, किन्तु B,A की बहिन नहीं है, तो A तथा B दोनों के मध्य क्या सम्बन्ध है.[PCE -2007]

(A) भाई-भाई

(B) भाई-बहिन

(C) बहिन-बहिन

(D) इनमें से कोई नहीं (B)

अरुण आनंद का भाई है सुषमा आनंद की माँ है, प्रकाश सुषमा का पिताजी है. मधु, प्रकाश की माँ है तो अरुण मधु से किस प्रकार से सम्बन्धित है?

(A) पुत्र

(B) पौत्र

(C) पडपौत्र

(D) इनमें से कोई नहीं (C)

एक व्यक्ति का परिचय देते हुए एक महिला ने कहा, उसकी पत्नी मेरे पिता की इकलौती पुत्री है, तो बताओं कि उस व्यक्ति का उस महिला से क्या सम्बन्ध है. [PCE -2007]

(A) भाई

(B) पिता

(C) पति

(D) चाचा (C)

एक व्यक्ति का परिचय देते हुए श्यामलाल ने कहा "उस व्यक्ति का इकलौता पुत्र मेरा पिता है",

श्यामलाल व उस व्यक्ति में क्या सम्बन्ध है. [PCE -2007]

(A) भाई

(B) पुत्र

(C) पिता

(D) दादा (D)

एक बाग में बैठे एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए एक लड़की ने कहा वह मेरे दादा की पोती का इकलौता भाई है, तो बाग में बैठे व्यक्ति का सम्बन्ध उस लड़की की माँ से क्या हुआ. [PCE -2007]

(A) पिता

(B) ससुर

(C) पुत्र

(D) भाई (C)

एक संयुक्त परिवार में पिता, माँ, 3 विवाहित पुत्र एवं एक विवाहित पुत्री है.पुत्रो में से दो पुत्रो के दो-दो पुत्रियाँ है और एक के पुत्र है. उस परिवार में कुल महिला सदस्यों की संख्या है. [PCE -2011, 2013]

(A) 4

(B) 7

(C) 8

(D) 9 (D)

तस्वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा कि " उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र है. महिला का तस्वीर वाले आदमी से क्या संबंध है. [PCE -2011]

(A) माँ

(B) चाची

(C) बहन

(D) बुआ (C)

रमेश और सुरेश भाई-भाई हैं। राखी और गीता आपस में बहनें हैं। रमेश का लड़का गीता का भाई है। बताइये सुरेश और राखी का आपस में क्या सम्बन्ध में है? [PCE – 2013]

(A) भाई

(B) पिता

(C) चाचा

(D) दादा (C)

नीचे दी गई जानकारी पर आधारित है

AXB का अर्थ है AB का पुत्र है।

A+B का अर्थ है AB का पिता है।

A>B का अर्थ है AB की पुत्री है।

A<B का अर्थ है AB की पत्नि है।

यदि A, J की बहिन है तो L>V<J+P तथा S x A < D + F < E + K है, तो निम्नलिखित

से कौनसा युग्म कजिन प्रदर्शित करता है। यदि दिया गया है कि A,J की बहिन है।

(A) EK

(B) SA

(C) SP

(D) PK (C)

नीचे दी गई जानकारी पर आधारित है

AXB का अर्थ है AB का पुत्र है।

A+B का अर्थ है AB का पिता है।

A>B का अर्थ है AB की पुत्री है।

A<B का अर्थ है AB की पत्नि है।

यदि M,F की दादी है तो प्रश्न वाचन चिन्ह (?) के स्थान पर कौनसा संकेत आयेगा ?

F x R < S ? M

(A) X

(B) +

(C) >

(D) < (A)

एक टिप्पणी भेजें

120 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. साली का बेटा क्या लगेगा।

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरे जीजा के मामा मेरे क्या लगेगा

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरे साला का साला की भांजी की बुआ मेरे क्या लगेगी

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरे पत्नी की चाची को क्या कहेंगे

    जवाब देंहटाएं
  5. Mere jija ke chacha ki wife ki sister ki beti meri kya hogi

    जवाब देंहटाएं
  6. मेरे साले का लड़का मेरा क्या लगता हैं

    जवाब देंहटाएं
  7. शादी किया हूआ लड़का कि क्या निशानी है

    जवाब देंहटाएं
  8. मामी की बहन क्या लगेगी और मामी की बहन का पति क्या लगेगा?

    जवाब देंहटाएं
  9. Patni ki badi bahan ke pati ko kya kahunga mai?

    जवाब देंहटाएं
  10. दादा की बहन की बेटी क्या लगेगी

    जवाब देंहटाएं
  11. Mausa ke papa ki bahen ka ladka mausi ki bahen ki ladki ka kon hua


    kya rishta hua dono ka

    जवाब देंहटाएं
  12. मेरे मामा ताऊ के क्या लगेंगे

    जवाब देंहटाएं
  13. मेरे भाभी की भैया मेरा केया लगेगा

    जवाब देंहटाएं
  14. मेरे माँ के grandparents ki m kya lgi

    जवाब देंहटाएं
  15. Nand ki jethani meri kya lgegi. Or mai uski jethani ki kya lgungi.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप ननद की जेठानी की सिर्फ "समधन" लगेंगे और आपके बिच में कोई रिश्ता नहीं है

      हटाएं
  16. अपने छोटे भाई के पुत्र को क्या कहैगे?

    जवाब देंहटाएं
  17. Koe mumy ki bua ki nand ki chore ki chori h vo mere kya lage ge

    जवाब देंहटाएं
  18. साली की ननद को क्या कहेंगे

    जवाब देंहटाएं

क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.